मैं कब से गोश बर-आवाज़ हूँ पुकारो भी / अहमद नदीम क़ासमी

मैं कब से गोश बर-आवाज़ हूँ पुकारो भी / अहमद नदीम क़ासमी
मैं कब से गोश-बर-आवाज़[1] हूँ पुकारो भी
ज़मीं पर यह सितारे कभी उतारो भी

मेरी गय्यूर[2] उमंगो, शबाब फानी है
गुरूर-ए-इश्क़ का देरीना खेल हारो भी

भटक रहा है धुन्धल्कों में कारवान-ए-ख़याल
बस अब खुदा के लिए काकुलें[3] संवारो भी

मेरी तलाश की मेराज[4] हो तुम्हीं लेकिन
नकाब उठाओ, निशान-ए-सफ़र उभारो भी

यह कायनात, अजल से सुपुर्द-ए-इन्सां है
मगर नदीम तुम इस बोझ को सहारो भी

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *