मुहाने पर नदी और समुद्र-2 / अष्‍टभुजा शुक्‍ल

मुहाने पर नदी और समुद्र-2 / अष्‍टभुजा शुक्‍ल
नदी
अपने पूरे पानी से
लिख रही थी — समुद्र

समुद्र
अपने पूरे पानी से
लिख रहा था — नदी

पर ऐसा क्यों था
कि दोनों का
कहीं नामोनिशान नहीं था

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *