वह कैसे कहेगी / अशोक वाजपेयी

वह कैसे कहेगी / अशोक वाजपेयी
वह कैसे कहेगी – हाँ!
हाँ कहेंगे
उसके अनुरक्त नेत्र
उसके उदग्र-उत्सुक कुचाग्र
उसकी देह की चकित धूप
उसके आर्द्र अधर
कहेंगे – हाँ
वह कैसे कहेगी – हाँ ?

रचनाकाल :1990

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *