सचमुच की यातना / अरुणा राय

सचमुच की यातना / अरुणा राय
झूठी राहत
ढूंढ रहा था मैं
पर तूने दे डाली
सचमुच की यातना .. .

खुशियों से
जो ढंक रहे थे मुझे
क्या कम था

क्या फितूर था

कि जिससे शीतलता पाई
चाह रही थी
कि वही
जलाए मुझे …

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *