प्रसाद / अरविन्द कुमार खेड़े
किसी इतवार की तरह
तुम्हारा
बेसब्री से इंतजार रहता है
तुम आती हो
किसी तिथि की तरह
बिखरी हुई जिंदगी को
सलीके से करती हो ठीक
शाम को चढ़ता हूँ
किसी मंदिर की सीढ़ियां
प्रसाद में पाता हूँ
तुम्हारा संग।
प्रसाद / अरविन्द कुमार खेड़े
by
Leave a Reply