नालए-जाने-ख़स्ता जाँ / अमजद हैदराबादी
नालए-जाने-ख़स्ता-जाँ[1], अर्शेबरींपै[2] जाये क्यों?
मेरे लिए ज़मीन पर साहबे-अर्श[3] आये क्यों?
नूरे-ज़मीं-ओ-आसमाँ, दीदये-दिल में आये क्यों?
मेरे सियाह-ख़ाने में कोई दिया जलाये क्यों?
ज़ख़्म को घाव क्यों बनाओ? दर्द को और बढ़ाए क्यों?
निसबतेहू[4] को तोड़ कर कीजिये हाय-हाय क्यों?
बख़्शनेवाला जब मेरा उफ़ूपै[5] है तुला हुआ?
मुझ-सा गुनहगार फिर जुर्म से बाज़ आये क्यों?
‘अमजदे’-ख़स्ताहाल की पूरी हो क्यों कर आरज़ू।
दिल ही नहीं जब उसके पास, मतलबे-दिल बर आये क्यों?
नालए-जाने-ख़स्ता जाँ / अमजद हैदराबादी
by
Leave a Reply