अधूरी नज़्म / अनीता कपूर
मिले थे हम बरसों बाद
तुमने कुछ सुनाया था…
मैंने भी उसमे कुछ जोड़ा था
तुम्हारी अधूरी नज़्म को
रूहानी शब्दों से थोड़ा सा मोड़ा था
मैंने जब कहा, कि देखो
अधूरी नज़्म को आगे बढा दिया
तुमने कहा, नहीं
ज़िंदगी को आगे बढ़ा दिया…
अधूरी नज़्म / अनीता कपूर
by
Leave a Reply