दिल की हालत संभाली गई / अनिरुद्ध सिन्हा
दिल की हालत संभाली गई
जान रिश्तों में डाली गई
क़द अँधेरों का इतना बढ़ा
रौशनी भी छुपा ली गई
दिन भी बेरंग सा हो गया
रात फूलों से खाली गई
हद से ज़्यादा बढ़ीं नफ़रतें
जब सियासत उछाली गई
ख़्वाब आते कहाँ से उन्हें
नींद जिनकी चुरा ली गई
Leave a Reply