मैं आग लिख रही हूँ / अनामिका अनु

मैं आग लिख रही हूँ / अनामिका अनु
मैं आग लिख रही हूँ
तुम्हें आँखों की जलन मुबारक हो
पढ़ना ! अगर चेहरे पर दाग अच्छे लगते हों l
 
मैं दीवारों पर खिड़कियाँ लिख रही हूँ
पढ़ना ! अगर देखने और दिख जाने की ज़ुर्रत कर सको ।
  
मैं पानी भी लिखूँगी
तुम्हें डूबोने के वास्ते
तुम अपनी नाव पतवार लेकर आना नहीं
तैरने के वास्ते ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *