मायाला / अनामिका अनु

मायाला / अनामिका अनु
बैंगनी किताब
हरा बुक मार्क
और भीतर की
वह उफ़्फ़ सी मीठी खटाई

किताब नहीं मायाला[1] थी

बिक रही थी
केरल की उन दुकानों में
जहाँ हर स्वाद मिलता था

झक कर खाने वाले
मोल लाते थे
झोले भर-भर कर
और हंसते शब्द विदा हो लेते थे
हर उस दुकान से

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *