वामपन्थी सोच का आयाम है नागार्जुन / अदम गोंडवी

वामपन्थी सोच का आयाम है नागार्जुन / अदम गोंडवी
वामपन्थी सोच का आयाम है नागार्जुन
ज़िन्दगी में आस्था का नाम है नागार्जुन

ग्रामगन्धी सर्जना उसमें जुलाहे का गुरूर
जितना अनगढ़ उतना ही अभिराम है नागार्जुन

हम तो कहते हैं उसे बंगाल की खाँटी सुबह
केरला की ख़ूबसूरत शाम है नागार्जुन

ख़ास इतना है कि सर-आँखों पे है उसका वजूद
मुफ़लिसों की झोंपड़ी तक आम है नागार्जुन

इस अहद के साथ कि इस बार हारेगा यजीद
कर्बला में युद्ध का पैगाम है नागार्जुन

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *