फिसलन / अदनान कफ़ील दरवेश

फिसलन / अदनान कफ़ील दरवेश
यहाँ
बहुत फिसलन है, साथी !
चलो, कहीं दूर चलते हैं ।

अपनी चमकीली चप्पलें उतार
धरती के किसी अपरिचित छोर पर

जहाँ धरती हमारे क़दमों के लिए
अपनी हथेली
ख़ुद-ब-ख़ुद आगे बढ़ाती हो ….।

(रचनाकाल: 2015, दिल्ली)

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *