नन्दा देवी-9 / अज्ञेय

नन्दा देवी-9 / अज्ञेय
कितनी जल्दी
तुम उझकीं
झिझकीं
ओट हो गईं, नन्दा !
उतने ही में बीन ले गईं
धूप-कुन्दन की
अन्तिम कनिका
देवदारु के तनों के बीच
फिर तन गई
धुन्ध की झीनी यवनिका।

बिनसर, नवम्बर, 1972

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *