कदम्ब-कालिन्दी-1 / अज्ञेय
(पहला वाचन)
टेर वंशी की
यमुन के पार
अपने-आप झुक आई
कदम की डार।
द्वार पर भर, गहर,
ठिठकी राधिका के नैन
झरे कँप कर
दो चमकते फूल।
फिर वही सूना अंधेरा
कदम सहमा
घुप कलिन्दी कूल !
कदम्ब-कालिन्दी-1 / अज्ञेय
by
Tags:
कदम्ब-कालिन्दी-1 / अज्ञेय
(पहला वाचन)
टेर वंशी की
यमुन के पार
अपने-आप झुक आई
कदम की डार।
द्वार पर भर, गहर,
ठिठकी राधिका के नैन
झरे कँप कर
दो चमकते फूल।
फिर वही सूना अंधेरा
कदम सहमा
घुप कलिन्दी कूल !
by
Tags:
Leave a Reply