ब्रेक अप: कुछ फुटकर नोट्स / अजित सिंह तोमर
ब्रेक अप
एक अंग्रेजी शब्द था
मगर इसके प्रभाव थे
विशुद्ध देशी किस्म के
यह जुड़कर टूटने की
बात करता था
शब्दकोश में देखा
इसके आगे पीछे कोई शब्द नही था
ये वहाँ उतना ही नितांत अकेला था
जितना अकेला
एक एसएमएस के बाद मैं हो गया था।
ब्रेक अप: कुछ फुटकर नोट्स / अजित सिंह तोमर
by
Leave a Reply