कश्मीरनामा / अजय सहाब

कश्मीरनामा / अजय सहाब
चिनारों से भरी वादी में कुछ पंडित भी रहते थे
वो जो दहशत से डर के अपनी दुनिया छोड़ आये हैं
वो मस्जिद से हुआ इक शोर कि सब छोड़ कर भागो
वहीँ घाटी में दिल अपना सिसकता छोड़ आये हैं
कई सदियों का रिश्ता था वहां झेलम के पानी से
उसे झेलम के साहिल पर तड़पता छोड़ आये हैं
जहाँ बस एक ही मज़हब को रहने की इजाज़त है
उसी कश्मीर में अपना शिवाला छोड़ आये हैं
जो इक तहज़ीब थी मिल जुल के हर पल साथ रहने की
उसे डल झील में रोता ,बिलखता छोड़ आये हैं
जहाँ केसर के रंगों से सहर आग़ाज़ होती थी
वहां बस खून के रंगों का धब्बा छोड़ आये हैं
जिसे टिक्कू[1] बनाता था जिसे अब्दुल चलाता था
वही जलता हुआ अपना शिकारा छोड़ आये हैं
बहोत सुनते थे हम कश्मीर में साझा तमद्दुन[2] है
वहीँ गुलमर्ग में घायल भरोसा छोड़ आये हैं
लगाए जा रहे थे जब वहां तकबीर[3] के नारे
किसी शिवलिंग के दीपों को बुझता छोड़ आये है

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *