पतझर को नियुक्त कर बैठे / अंकित काव्यांश

पतझर को नियुक्त कर बैठे / अंकित काव्यांश
पतझर को नियुक्त कर बैठे हम बसन्त की रखवाली में
आओ पत्तों की ढेरी में आग लगाकर हाथ सेंक लें।

घूम रहे हैं पूंछ उठाये घूरे घूरे कुत्ते कुतिया
कूँ कूँ करते पीछे पीछे दौड़ लगाते पिल्ले पिलिया।
उबकाई सी छिपी हुई है सूरज की बेबस लाली में
आओ पत्तों की ढेरी में आग लगाकर हाथ सेंक लें।

लोटा भर पानी सूरज पर चढ़ा चढ़ाकर हार गए हैं।
अबके बार सुना है चन्दा जुटा जुटा हरिद्वार गए हैं।
गंगाजल भरकर लाएंगे शायद वो फूटी थाली में।
आओ पत्तों की ढेरी में आग लगाकर हाथ सेंक लें।

अगर कनस्तर खाली हैं तो गन्दी थाली नही मिलेगी।
बकरी गाय शुअर संभालू तो हरियाली नही मिलेगी।
लो फिर से नवजात मिली है सुबह सुबह गन्दी नाली में
आओ पत्तों की ढेरी में आग लगाकर हाथ सेंक लें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *